लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज़ लिमिटेड, भारत सरकार की जेएनएनयूआरएम योजना के अंतर्गत एक नगरीय सेवा है जो लखनऊ शहर में संचालित है। इसके तहत संपूर्ण शहर अच्छादित है तथा दैनिक यात्रियों द्वारा इसका लाभ उठाया जा रहा है। लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज़ लिमिटेड में 15 एसी, 30 नॉन एसी लो फ्लोर मार्कोपोलो बसें, 90 टाटा बसें एवं 125 मज़दा बसें, कुल 260 बसें उपलब्ध हैं।